Notably, Cheteshwar Pujara is having a rough patch lately. He failed in the high-profile battle against New Zealand in the WTC finals. Also, Pujara being a Test specialist is expected to perform better than everyone else, however, Cheteshwar had an average performance in the WTC tournament. Reports suggest that KL Rahul or Hanuma Vihari is likely to take his slot in the team in the first Test match against England.
Cheteshwar Pujaraको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. Pujara पर अब टीम मैनेजमेंट को भरोसा न रहा. कोहली भी उनसे खफा है. Pujara के इंटेंट से Kohli को दिक्कत है. जिसकी वजह से टीम के नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज पर दबाव बढ़ता है. और आउट हो जाते हैं. इसी वजह से अब खुद Virat Kohli Pujara की जगह बल्लेबाजी करने के लिए आएँगे. और वही बल्लेबाजी करेंगे. जबकि Kohli की जगह Hanuma Vihari को जगह मिल सकती है. कुछ ऐसा प्लान बनाया जा रहा है. जो रिपोर्ट्स में कही गयी है.
#Pujara #ViratKohli #England